–भाई की मौत का ज़िम्मेदार होने के शक में गई युवक की जान
मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने मात्र 24 घंटो मे ही हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर अलाकत्ल बरामद कर लिए हैं। बुढ़ाना थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए चारों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस बुधवार अल सुबह ही कुरथल में सड़क किनारे करीब 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थीं। वहीं सूचना पर मृतक के स्वजनों ने हंगामा करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की गई थी। बुढ़ाना थाना प्रभारी ने मामले का जल्द खुलासा करने एवं शातिर हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए टीम गठित की गई। थाना प्रभारी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा केवल 24 घंटो में ही घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी चारों हत्यारोपियों को
बायवाला चौराहा से गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड, एक हीरो एक्सट्रीम मोटर साईकिल यूपी 12 बीएन 5328 व एक पल्सर मोटर साईकिल यूपी 12 बीएल 5504 बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा की गई पुछताछ में हत्यारोपियों की पहचान सुमित पुत्र सुनील निवासी मौ. पीठ बाजार, अजय पुत्र प्रीतम निवासी मौ. खाकरोबान, अंकुर पुत्र चरणदास निवासी मौ. तहसील के पीछे एवं रितिक पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ. खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना के रूप में हो पाई है।
पुलिस पुछताछ में क्या कहते हैं हत्यारोपी
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी सुमित ने बताया कि मैने बादल को उसके घर से ले जाकर शराब पिलाकर नशे मे किया था, जिसके लिए मुझे 1500 रुपये दिये गये थे। बताया गया कि बाद में 50 हजार रुपये देने का वादा भी अजय व अंकुर हत्यारोपियों द्वारा किया गया था। बताया कि जब बादल नशे में हो गया तो उसे अंकुर व रितिक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुरथल कट पर ले गये। वहीं कुछ समय बाद दिल्ली से अजय भी आ गया। बताया कि अजय के आने पर अंकुर व रितिक तीनों ने बादल की हत्या कर दी गयी। बताया गया कि मरने के बाद भी रंजिशन अजय द्वारा सर्जिकल ब्लेड से बादल पर कई वार किये गए थे। अजय ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में मेरे भाई की जहर के कारण मृत्यु हो गयी थी जिसका शक मुझे बादल पर था इस कारण मैने अंकुर, रितिक औऱ सुमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार बादल की हत्या की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, व.उ.नि. रामवीर सिंह, उ.नि. तेजवीर सिंह, है.का. निर्वेश कुमार, है.का. सुनील कुमार, है.का नीरज त्यागी, का. पवन कुमार, का. अनीश कुमार, का. राजीव अत्री मौजूद रहे।