खतौली। तहसील बार एसोसिएशन खतौली की कार्यकारिणी वर्ष 2023-2024 के वार्षिक चुनाव एल्डर कमेटी की देखरेख मे मंगलवार को सम्पन्न हो गये।एल्डर कमेटी के चेयरमेंन कुंवर सुलेमान खान एड0 व सदस्यों विपिन कुमार एड0 ,मौ अरशद एड0 द्वारा दी जानकारी के अनुसार चुनाव परिणामो में अध्यक्ष पद हेतु जितेन्द्र कुमार त्यागी एड0 को 45 मत व सुभाष चन्द एड0 को 37 मत मिले। जितेन्द्र कुमार त्यागी एड0 को 8 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सत सिंह एड0 को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष (10 वर्ष) के दो पद हेतु आनन्द कुमार एड0 को 32 मत व मनोज कुमार त्यागी एड0 को 51 मत व सत्यप्रकाश सैनी एड0 को 43 मत मिले । मनोज कुमार त्यागी एड0 व सत्यप्रकाश सैनी एड0 को विजयी घोषित किया गया । कनिष्ठ उपाध्यक्ष (8 वर्ष) के दो पद हेतु अनुज कुमार एड0 को 36 मत व रेखा देवी एड0 को 45 मत व तेजप्रताप सिंह एड0 सिंह 43 मत मिले । रेखा देवी एड0 व तेजप्रताप सिंह एड0 को विजयी घोषित किया गया।
महासचिव पद हेतु नवाब सिंह एड0 को 46 मत व राजवीर सिंह एडवोकेट को 36 मत मिले । नवाब सिंह एड0 को 10 मतों से विजयी घोषित किया गया । सहसचिव के तीन पद हेतु कृष्ण कन्हैया एड0 को 19 मत, गंगाशरण एड0 को 47 , मौ0 मुख्तार खां एड0 को 15 मत व राजग्रहि यादव एड0 को 39 मत, सुबोध कुमार एड0 को 29 मत, युगांक मित्तल 34 मत मिले। गंगाशरण एड0 व राजग्रहि यादव एड0 व युगांक मित्तल एड0 को विजयी घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार एड0 को 51 मत व सुमित कुमार एड0 को 31 मत मिले। संजय कुमार एड0 को 20 मतो से विजयी घोषित किया गया । वरिष्ठ सदस्य पद हेतु रामचन्द्र सैनी एड0 व भूदेव आर्य एड0 व राजेन्द्र सैनी एड0 व राजेश कुमार एड0 व कदम सिंह चन्देल एड0 व मनोज कुमार गर्ग एड0 को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। कनिष्ठ सदस्य पद हेतु जावेद एड0 व सुन्दरपाल एड0 व मौ0 इकबाल एड0 व रोशनी एड0 व अनिल कुमार एड0 व सीताराम एड0 को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।