न्यायालय के आदेश पर निलम्बित सिपाही समेत पांच के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज
मुरादाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर निलम्बित सिपाही महेंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइंस के आशियाना निवासी अधिवक्ता महावीर मौर्य ने कोर्ट वाद दायर कर कहा था कि वह अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कोर्ट में दाखिल प्रार्थनापत्र में बताया कि हिमगिरी कॉलोनी निवासी नितिश कुमार सिंह, उसके पिता पिता महेंद्र पाल सिंह, भाई बलवंत सिंह और बरेली के फरीदपुर थाना के कीरतपुर गांव निवासी जगदीश और मझोला के डिडौरी निवासी नरेश बार-बार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कराकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपित 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
महावीर प्रसाद मौर्य का कहना है कि 30 मई 2023 की दोपहर करीब 12 बजे वह कोर्ट गए थे। कोर्ट से बाहर आए तो आरोपितों ने उन्हें रोक कर गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। फिर 15 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद आरोपित धमकी देकर भाग गए थे।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।