कर्नाटक में शक्ति योजना के जरिए सरकार बसों में अब महिलाएं फ्री सफर कर पाएंगे। उन्हें 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराए के रूप में कोई चार्ज नहीं देना होगा। कर्नाटक सरकार ने इस योजना की लॉन्चिंग एक ग्रैंड इवेंट के जरिए की।
रविवार को इस योजना की शुरुआत सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपने हाथों से महिलाओं को टिकट सौंपकर की। शक्ति योजना के लॉन्चिंग इवेंट में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए बेंगलुरू में जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई।
बेंगलुरू में ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत के मौके पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कई कांग्रेस दिग्गज मौजूद रहे। मंच से ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत के ऐलान के साथ सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार नने केएसआरटीसी और बीएमटीसी बसों में यात्रा के लिए महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए टिकट वितरित किए।
शक्ति योजना की लॉन्चिंग के मौके पर सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले कर्नाटक में 30% महिलाएं बसों में सफर करती थीं। लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान महिलाओं के यात्राका प्रतिशत घटकर 24% रह गया। सीएम ने भाजपा पर आरोप लगया कि वह नहीं चाहती थी कि महिलाएं घर से बाहर निकलें।
सीएम सिद्धारमैया ने केएसआरटीसी और बीएमटीसी बसों में यात्रा भी की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को मुफ्त यात्रा के टिकट वितरित किए। सीएम ने योजना की शुरुआत के ऐलान के साथ कहा कि महिलाएं आज (11 जून) दोपहर 1 बजे से मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। इसके लिये पास के रूप में सभी महिलाओं को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। यह योजना छात्राओं के लिए भी लागू है। इन योजनाओं में कोई बिचौलिया नहीं है। योजना का लाभ सीधे महिलाओं को पहुंचेगा। बता दें कि सिद्धारमैया की शक्ति योजना के तहत महिलाएं 20 किलोमीटर तक का सफर अपने जिले में फ्री कर पाएंगी।