कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।आग की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलते ही में मौके पर पुलिस के साथ 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताते चलें कि कानपुर विद्या मंदिर बालिका कॉलेज के बगल में बने कैलाश भवन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कैलाश भवन में फंसे लोगों को पहले सुरक्षित बाहर निकाल और तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घरों में रखा सामान जल कर खाक हो गया।
वही कैलाश भवन में लगी आग को लेकर डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि स्वरूपनगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर स्कूल के सामने मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी आग को दमकल टीम और स्थानीय पुलिस बल द्वारा पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोइ हताहत व जनहानि नही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।