जेएसएससी सीजीएल के प्रश्नपत्र लीक मामले में गठित रांची पुलिस की एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने इस मामले में विधानसभा के अवर सचिव सज्जाद इमाम उर्फ मो. शमीम के 2 बेटों शाहनवाज इमाम तथा शहजादा इमाम को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि एसआईटी ने इस मामले में अवर सचिव सज्जाद इमाम उर्फ मो. शमीम को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास उनके खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं। रांची पुलिस जल्द ही तीनों आरोपियों को जेल भेजेगी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपियों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। वहीं, बता दें कि एसआईटी ने पटना, चेन्नई व रांची में छापेमारी की है, जिसके बाद एसआईटी ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया था। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने सभी से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि राज्य के साढ़े छह लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। 28 जनवरी को परीक्षा के दौरान ही समान्य ज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया था, जिस कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी। वहीं, जेएसएससी सीजीएल क्वेश्चन लीक मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा जेएसएससी सीजीएल क्वेश्चन लीक मामला झारखंड का एक बहुत ही संगीन मामला है। इसमें कई लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जेएसएससी के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और हमारी मांग है की पूरी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला कहीं नहीं कहीं सीधे तौर पर सत्ता से जुड़ा हुआ है। इसमें कई मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हैं।