जम्मू कश्मीर में अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद एनकाउंटर शुरू किया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों को चोट आई है।
अफसरों के मुताबिक, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। इसमें सेना के अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान को चोट आई है। जिन्हें इलाके के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक आतंकी मारा गया और भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी का एक जवान घायल भी हो गया है। भारतीय सेना के सिपाही का नाम जसवींदर सिंह बताया जा रहा है। वह 21 राष्ट्रीय राइफल में कार्यरत थे।
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया था कि नराला गांव में दो संदिग्ध आतंकियों को देखा गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद घिरता देखकर आतंकी जंगल में भागने लगे जब इनका पीछा किया गया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।