जबरन शादी करने की धमकी से भयभीत युवती परिवार सहित किया पलायन, मुकदमा दर्ज
फतेहपुर, 09 मई (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को एमए की छात्रा से छेड़छाड़ व जबरन शादी करने की धमकी के मामले में पीड़िता ने खागा थाना पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
आरोपी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हम पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास आदमी रहे हैं। आरोपी की धमकी से भयभीत परिवार करीब एक साल से युवती को लेकर परिवार सहित खागा कोतवाली क्षेत्र में आकर एक गांव में किराए के मकान में रहने लगा। बीते 28 अप्रैल की रात करीब 9 बजे आरोपी प्रशांत अपने 7 अज्ञात दोस्तों के साथ छात्रा के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। साथ ही छात्रा से शादी का दबाव बनाते हुए कहा कि प्रयागराज का घर मेरे नाम कर दो वरना जेसीबी चलवा दूंगा।
खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह दलित समाज से है। प्रयागराज में परिवार सहित रहती है। पिता मिर्जापुर तहसील में चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। मां की 5 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। युवती प्रयागराज के एक डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा है। उसने बताया कि प्रयागराज के सूबेदारगंज थाना धूमनगंज का निवासी प्रशांत कुमार नाम का युवक जो मेरे भाई का मित्र था। इसलिए उसका प्रयागराज स्थित मेरे घर आना जाना लगा रहता था। भाई का दोस्त होने के नाते प्रशांत को भी मैं भाई मानती थी। एक दिन उसने कॉल करके मुझसे अश्लील बात की। इस पर मैंने डांट दिया और प्रशांत के कृत्य की जानकारी अपने परिजनों को दी। मेरे भाई ने प्रशांत को समझाया लेकिन वह नहीं माना और कॉलेज आते जाते मुझे रास्ते में अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने में की थी, लेकिन पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे उसका हौसला बढता गया और मेरे भाई के पास फोन कर बोला कि बहन की शादी मुझसे करा दो, प्रॉपर्टी का काम करता हूँ और करोड़पति हूँ।
थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एक नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।