इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौजूदा परिस्थिति से अवगत कराया है।
मोदी ने कहा, भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। भारत इस मुश्किल घड़ी में इस्राइल के साथ है।