पुलिस अधिकारियों को स्मार्ट पुलिसिंग व प्रभावी अपराध नियंत्रण के निर्देश
नैनीताल, 26 मई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में अपराधों की स्थिति का मूल्यांकन किया और अधीनस्थों को स्मार्ट पुलिसिंग व प्रभावी अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एसएसपी ने लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
प्रभारी निरीक्षक बैठक में श्री मीणा ने पिछले माह घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने चोरी, नकबजनी, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, साइबर अपराध और एनडीपीएस अधिनियम संबंधी मामलों में प्रभावी व शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की पोस्ट पर थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करने, धार्मिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने और आईटी अधिनियम के उल्लंघनों को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने सीसीटीएनएस प्रणाली को समय पर अद्यतन करने व इसके सभी प्रपत्रों में डेटा पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही ऑपरेशन सेनेटाइज के अंतर्गत सत्यापनविहीन और अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने, बॉर्डरों पर गहन जांच अभियान चलाने और नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने को कहा।
—————