अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित पार्टी के गठबंधन एनडीए के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों की आज मुंबई अहम बैठक शुरू होने जा रही है। 31 अगस्त से शुरू होकर अगले दिन 1 सितंबर तक चलेगी। विपक्षी गठबंधन की महाबैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें गठबंधन के संयोजक, PM पद का फेस और 2024 चुनाव की रणनीति शामिल है। विपक्षी गठबंधन INDIA की यह तीसरी बैठक है। जानकारी के अनुसार मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में 31 अगस्त और एक सितंबर को गठबंधन अहम बैठक होगी।
आज मुंबई होे वाली विपक्षी की महाबैठक में 25 से 26 दलों के नेता शामिल हो रहे है। कई नेता मुंबई पहुंच भी चुके हैं। बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के लोगो, झंडे और चुनाव पर चर्चा भी शामिल हैं।
आज होने वाली विपक्षी बैठक में क्या क्या होगा
विपक्षी गठबंधन INDIA की आज तीसरी बैठक में बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन का लोगो जारी होगा। कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान भी किया जाएगा। INDIA के संयोजक के नाम का एलान भी सकता है। विपक्षी दलों की बैठक में मेनिफेस्टो और सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। देश भर में गठबंधन की साझा रैलियों पर चर्चा होगी। INDIA की बैठक में 400 सीटों पर साझा उम्मीदवारों पर भी मंथन हो सकता है
इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक का पूरा शेड्यूल
31 अगस्त, शाम 6 बजे- प्रतिनिधियों का स्वागत कार्यक्रम
31 अगस्त, शाम 6.30 बजे- अनौपचारिक बैठक कार्यक्रम
31 अगस्त, रात 8 बजे- उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर कार्यक्रम
1 सितम्बर, सुबह 10.15 बजे- ग्रुप फोटो सेशन कार्यक्रम
1 सितम्बर, सुबह 10.30-दोपहर 2 बजे तक- लोगो का अनावरण और इंडिया गठबंधन की बैठक कार्यक्रम
1 सितम्बर, दोपहर 2 बजे- एमपीसीसी और एमआरसीसी की तरफ से लंच
1 सितम्बर, दोपहर 3.30 बजे- इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस