राष्ट्रीय राजधानी के बाराखंबा रोड थाने में 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन पर चुनावों में अनुचित प्रभाव डालने की खातिर अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम के अनुचित उपयोग और प्रतीक अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अवनीश मिश्रा द्वारा यह शिकायत दी गई है।
शिकायत में कहा गया है, ‘स्पष्टत:, उपरोक्त राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक गठबंधन के नाम के रूप में ‘इंडिया’ (INDIA) नाम का उपयोग कर प्रतीक अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन (Violation of Section 3 of the Symbols Act) किया है और इसलिए वे उक्त अधिनियम की धारा 5 के तहत दंडित किए जाने के पात्र हैं।’