INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई, जहां पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को मात देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। गठबंधन में शामिल सभी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया।

विपक्षी गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में कुल 13 सदस्य रखे गए हैं। जिसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, AAP के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, DMK के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, सपा से जावेद खान, एनसी के उमर अब्दुल्ला, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया।

वहीं मुंबई की बैठक में सभी पार्टियों ने संकल्प लिया कि वो लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ेंगी। रही बात सीट बंटवारे की, तो उस पर जल्द ही चर्चा शुरू कर दी जाएगी और ये सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द खत्म की जाएगी। इसके अलावा अहम मुद्दों को लेकर INDIA गठबंधन देशभर में रैलियां करेगा।

विपक्ष का गठबंधन ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’ नारे के साथ विभिन्न भाषाओं में अपनी मीडिया रणनीतियों और अभियानों को चलाएगा।

वहीं सभी दलों की नजर संयोजक पद पर थी, लेकिन इस पर बैठक में फैसला नहीं लिया गया। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही थी कि गठबंधन अपना लोगो भी लॉन्च कर सकता है, वो भी आज की बैठक में फाइनल नहीं हो पाया।

वहीं बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी दोनों बैठकों की सफलता इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में ना सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की।

बैठक पर करीब से नजर रखने वालों के मुताबिक सबसे अहम चुनौती सीट बंटवारे की है। ऐसे में बैठक में जल्द से जल्द सीट शेयरिंग फॉर्मूला बनाने को कहा गया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights