उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शुक्रवार, 28 जुलाई को राज्यसभा में उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्होंने ‘INDIA’ नाम संविधानस से हटाए जाने की मांग उठाई। बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में कहा, ‘इंडिया’ नाम औपनिवेशिक गुलामी का प्रतीक है।
इसे संविधान से हटा दिया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने देश का नाम इंडिया से बदलकर ‘भारत’ करने की मांग की। बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बोलते हुए इस बात पर जोर दिया कि इंडिया शब्द ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों द्वारा थोपा गया था।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का असली और प्राचीन नाम ‘भारत’ है और इसे इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए।बीजेपी सांसद ने तर्क देते हुए कहा कि पीएम मोदी के पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए दासता के प्रतीक चिह्नों से मुक्ति क अपील की थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में कई मौकों पर औपनिवेशिक विरासत, औपनिवेशिक चिह्नों को हटाने की अपील की है। साथ ही, इनती जगह भारतीय प्रतीकों, मूल्यों, सोच लागू करने की वकालत की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और मेहनत के बाद जब देश आजाद हुआ तो 1950 में संविधान का निर्माण किया गया।
संविधान में लिखा गया कि India That Is Bharat (इंडिया जो कि भारत है)। बंसल ने कहा कि देश का नाम पुराने समय से भारत रहा है और इसे इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए। कहा कि ‘इंडिया’ नाम औपनिवेशिक राज द्वारा दिया गया था और इस प्रकार यह गुलामी का प्रतीक है। संविधान से इंडिया नाम हटा दिया जाना चाहिए।