पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दोनों ही ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टी-20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया।
चौथे दिन का खेल समाप्त: टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो सका। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। भारत ने चौथी पारी में वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। भारत के पास पांचवें दिन करीब 98 ओवर होंगे और इस दौरान उसे 8 विकेट झटकने होंगे।
अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास: भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मैच के चौथे दिन टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट दर्ज हो गया है। यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है।
कुंबले-भज्जी को पछाड़ने का मौका: अश्विन और जडेजा के पास अब अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पछाड़ने का मौका है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने मिलकर 54 मैचों में कुल 501 विकेट झटके थे। अगर अश्विन-जडेजा 2 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कुंबले-भज्जी को पीछे छोड़ देंगे और भारत की सबसे सफल जोड़ी बन जाएंगे।
भारत की नजरें जीत पर: पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मुकाबले को भी अपने नाम करने की होगी। भारत के पास वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। भारतीय गेंदबाज को पांचवें दिन अपना दमखम दिखाना होगा। वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश बड़े लक्ष्य को हासिल कर मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने की होगी।