नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 कर लिया।

महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमें ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला। इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी।

गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है।

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है।

वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिए त्योहार की शुरुआत आज ही से हो गई।

इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में भी रनरेट के साथ न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया।

भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा।

भारत के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिये। केवल शार्दुल ठाकुर को विकेट नहीं मिला।

दूसरी ओर बल्लेबाजी में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाये। 63 गेंदों की पारी में उन्होंने छह चौके और इतने ही छक्के लगाये।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन 62 गेंदों पर जोड़े, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

टॉस जीतकर भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था और ईशान किशन की जगह पिछले दोनों मैचों में डेंगू के कारण नहीं खेले शुभमन गिल को शामिल किया गया। वह मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : बुमराह)

पाकिस्तान :
अब्दुल्ला शफीक पगबाधा बो सिराज     20
इमामुल हक का राहुल बो पंड्या     36
बाबर आजम बो सिराज     50
मोहम्मद रिजवान बो बुमराह     49
सउद शकील पगबाधा बो कुलदीप     06
इफ्तिखार अहमद बो कुलदीप     04
शादाब खान बो बुमराह      02
मोहम्मद नवाज का बुमराह बो पंड्या     04
हसन अली का गिल बो जडेजा     12
शाहीन शाह अफरीदी नाबाद     02
हारिस रऊफ पगबाधा बो जडेजा     02
अतिरिक्त :    04
कुल : (42.5 ओवर में सभी आउट)     191
विकेट पतन : 1/41 , 2/73 , 3/155, 4/162, 5/166, 6/168, 7/171, 8/187, 9/187, 10/191
गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह  7-1-19-2, मोहम्मद सिराज  8-0-50-2, हार्दिक पंड्या 6-0-34-2, कुलदीप यादव 10-0-35-2, रविंद्र जडेजा 9.5-0-38-2, शार्दुल ठाकुर 2-0-12-0

भारत :
रोहित शर्मा का इफ्तिखार बो शाहीन    86
शुभमन गिल का शादाब बो शाहीन    16
विराट कोहली का नवाज बो हसन    16
श्रेयस अय्यर नाबाद    53
लोकेश राहुल नाबाद    19
अतिरिक्त :    02
कुल : (30.3 ओवर में तीन विकेट पर)     192
विकेट पतन : 1/23 , 2/79, 3/156
गेंदबाजी : शाहीन शाह अफरीदी 6-0-36-2, हसन अली 6-0-34-1, मोहम्मद नवाज 8.3-0-47-0, हारिस राउफ 6-0-43-0, शादाब खान 4-0-31-0

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights