बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अपने कॅरियर में 22वीं बार पारी के पांच विकेट लिए। जिसकी मदद से भारत ए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन जीत के करीब पहुंच गई।
भारत-ए के पहली पारी में 493 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने 341 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 304 रन बनाए। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 37 रन और बनाने हैं।
विकेटकीपर ओली रॉबिनसन (नाबाद 84) और ब्राइडन कार्स (38) के बीच सातवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की मदद से लायंस ने मैच को चौथे दिन तक खींच दिया।
एक समय उसके छह विकेट 156 रन पर गिर गए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी।
तीसरे दिन के आकर्षण का केंद्र सौरभ रहे जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब है। उन्होंने 29 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए।