आजमगढ़ : बेटे ने पिता को लाठी से पीटकर मार डाला
आजमगढ़, 01 मई (हि.स.)। अहरौला थाना क्षेत्र में गुरुवार को परिवारिक विवाद में बेटे ने पिता को लाठी से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात चिराग जैन ने बताया कि सारन गांव निवासी लौटन राजभर (60) की पत्नी की आठ दिन पूर्व मौत हो गई थी। घर में तेरहवीं की तैयारी को लेकर पिता लौटन का अपने पुत्र विजय राजभर से विवाद हो गया। गुस्से में आकर विजय ने लाठी से प्रहार करके पिता लौटन की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपित बेटे विजय को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित से पूछताछ करते हुए थाना पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
————-