ड्रग्स या मौत हर समस्या का समाधान नहीं : इमरान खान

अभिनेता ने कहा- सिटी ऑफ़ जॉय में बची हुई है अदब व संस्कृति

कोलकाता, 18 फ़रवरी (हि.स.)। इंतेहा प्यार की, संगम होके रहेगा, कर्मवीर, मोहब्बतों का सफर, बिग ब्रदर, हीरोइन, सूर्यवंशम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जैसी फिल्मों व तारा, दास्तान, परंपरा, अजनबी, नागिन, चांदनी, जैसे कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके इमरान खान ने कोलकाता दौरे के दौरान सिटी आव जाँय की जिन्दादिली के कायल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ खुलकर तमाम मुद्दों पर बात की।

एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि फिल्म हो या फिर कोई भी क्षेत्र, हर जगह कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य व लगन की जरूरत पड़ती है। समय का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन कामयाबी तो प्लेट में रखा कोई व्यंजन नहीं है कि मुंह में उठाकर स्वाद चख लिया। जो शॉर्टकट के चक्कर में कामयाबी नहीं मिलने का रोना रोते हैं और ड्रग्स या मौत का रास्ता चुन लेते हैं, ऐसे लोगों को मै कहना चाहता हूं कि ड्रग्स या मौत समस्या का समाधान नहीं होता है। कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य व लगन के साथ लड़ना पड़ता है।

अभिनेता इमरान खान ने माना कि ऐसे तमाम लोग फिल्म जगत में हैं जो कुछ खास फायदा उठाने के लिए राजनीति का सहारा लेते हैं। लेकिन ऐसे भी तमाम लोग हैं जो कभी इस तरह का समझौता नहीं करते। आज के दौर में हम लोग भागम-भाग के दौर में तमाम चीजों को खो रहें है, लेकिन सिटी ऑफ़ जॉय यानी कोलकाता में आज भी अदब के अलावा हर वह चीज व संस्कृति बची हुई है जो हर किसी का दिल जीत लेती है। सिटी ऑफ़ जॉय हर किसी को सम्मान देना जानती है और यहां आज भी एक महान संस्कृति बची हुई है और मै यहां आकर काफी खुश होता हूं।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights