कमरौली पुलिस ने 7 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
अमेठी, 15 मार्च (हि.स.)। नशा मुक्त अमेठी अभियान के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के क्रम में शनिवार को थाना कमरौली को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पड़ोसी जनपद बाराबंकी के रहने वाले दो अभियुक्तों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कमरौली थाने के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुरजीत कुमार (20) पुत्र मटरू निवासी अहिरन सरैया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को पलिया पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास से सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर और सूरज गौतम (25) पुत्र मटरू निवासी अहिरन सरैया थाना सुबेहा का जनपद बाराबंकी मोटरसाइकिल के साथ सिंदुरवा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास करीब 10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान इन दोनों लोगों के पास से लगभग 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ कमरौली थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है। इसमें से अभियुक्त सुरजीत के ऊपर बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाने में एक मुकदमा दर्ज है तो वहीं अभियुक्त सूरज के ऊपर सुबेहा थाने में दो मुकदमें पंजीकृत हैं।
—————