आबू धाबी में 23वें आईफा अवार्ड्स की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बड़ी तादात में बॉलीवुड स्टार्स इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हर बार की तरह इस साल भी अवॉर्ड शो में स्टार्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंंस से समा बांध देंगे। इस बीच इवेंट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस बीच आईफा ने 2022 के अपने टेक्निकल अवार्ड विनर्स की अनाउंसमेंट भी कर दी है। जिसमें एक बार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला रहा है।

आईफा ने अपने टेक्निकल अवार्ड की कुल नौ कैटेगरी रखी हैं, जिनमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, साउंड डिजाइन, कोरियोग्राफी, एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड स्कोर शामिल है। इन कैटेगरी में अवॉर्ड विनिंग की लिस्ट देखी जाए तो कहा जा सकता है कि इस साल भी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कमाल कर दिया है।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने आईफा 2023 में सबसे ज्यादा तकनीकी अवार्ड्स हासिल किये हैं। जिसके मुताबिक, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट स्क्रीनप्ले- संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला है। वहीं बेस्ट डायलॉग्स- उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला है।

ये हैं बाकी विनर्स की लिस्ट

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को सीज़र (भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक)
साउंड डिजाइन – मंदार कुलकर्णी (भूल भुलैया 2)
बेस्ट एडिटिंग- संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) – DNEG, रिडिफाइन (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – सैम सीएस (विक्रम वेधा)
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- गुंजन ए साह, बोलॉय कुमार डोलोई, राहुल करपे (मोनिका ओ माय डार्लिंग)
गौरतलब है कि, इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2023 की मेजबानी विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे। आईफा में सलमान खान, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही और कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स की लाइव परफॉर्मेंसेस होगी। अवार्ड शो आज यानी 27 मई की रात में टेलीकास्ट होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights