पाकिस्तान को आंतकवादी देश घोषित करें, दिनेश फलाहारी महाराज ने डोनाल्ड ट्रंप को खून से लिखी चिट्ठी

मथुरा, 1 मई(हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों में आक्रोश है। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।आतंकवाद और पाकिस्तान आतंकवादी देश घोषित करने की मांग दिनेश फलाहारी महाराज ने उठाई हैं, जिसको लेकर उन्होंने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को खून से पत्र लिखा है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य पक्षकार दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने खून से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है। कहा कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर दें। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। सैकड़ों आतंकवादियों के शिविर पाकिस्तान में मौजूद हैं। आपने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था। आपके परम मित्र मोदी जी ने भी आतंकवादियों पर पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक की थी। संपूर्ण विश्व में पाकिस्तानी आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्या करके आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अगर आप पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने में सहयोग करेंगे तो संपूर्ण विश्व में आतंकवादी घटनाएं समाप्त हो जाएंगी।

फलाहारी महाराज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप, आप आतंकवादियों के विरोधी हैं। संपूर्ण विश्व की नजर आपकी तरफ है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप संपूर्ण विश्व में शांति चाहते हैं तो पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना जरूरी है। इससे पहले दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मथुरा मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी। तब तक वह भोजन नहीं करेंगे और अपने पैरों में पादुका भी नहीं पहनेंगे। इस प्रतिज्ञा को तीन साल से ऊपर हो चुके हैं। वह आज भी अपनी प्रतिज्ञा पर अडिंग हैं। दिनेश फलाहारी महाराज ने यह पत्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके भेजा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights