आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है। इसी बीच रविवार को होटल क्रिस्टल पैलेस में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने प्रेसवार्ता की। कहा कि उनका गठबंधन इंडिया के साथ है, एनडीए के साथ नहीं।
कहा, प्रदेश नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सीटों के बंटवारे के बारे में गठबंधन में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। सितंबर से मेरठ से भाईचारा सम्मेलनों की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश में सम्मेलन होंगे। मेरठ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी भाग लेंगे। इसके बाद बसपा के शाहजेब रिजवी ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. मैराज उद्दीन, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेंद्र खजूरी, मौजूद रहे।
इससे पहले जयंत चौधरी का भी एक बयान सामने आया था, जिसने साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ हैं।