स्वास्थ्य शिविर में 325 से अधिक लोगों ने कराई जांच
नैनीताल, 27 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में रविवार को साई चिकित्सालय हल्द्वानी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 325 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. खेतवाल ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि वह अपनी स्थापना से ही इस प्रकार के जनहितकारी आयोजन करता रहा है। उन्होंने क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, फिजीशियन, बाल रोग, नेत्र, महिला रोग, हड्डी रोग और स्नायु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किए गए। साथ ही शुगर, रक्तचाप, ईसीजी, नेत्र परीक्षण सहित सभी प्रकार की आवश्यक जांच व दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गईं।
कार्यक्रम में साई चिकित्सालय के प्रबंध निदेशक डॉ. मोहन सती,क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, संयोजक डॉ. पल्लवी गहतोड़ी, सहसंयोजक सीमा सेठ, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, रानी शाह, दीपा पांडे, रमा तिवारी, तन्नू सिंह, प्रगति जैन, तुसी शाह, कंचन जोशी, दया कुंवर, लीला राज, उर्मिला चौहान, ज्योति ढौंडियाल, रेखा पंत, अमिता शाह, जीवंती भट्ट, आशा पांडे, कविता त्रिपाठी, मीनाक्षी कीर्ति, विनीता पांडे, सरवती सिराला सहित अनेक मौजूद रहे।