नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 7 मार्च (हि.स.)। नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और युवती की अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाने में 19 दिसम्बर 24 को पीडि़त युवती ने एक युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म और दुष्कर्म की अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के पुलिस को निर्देश दिए। आरोपित दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को आज गणेश धर्म कांटा रावली महदूद थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम पता अंकित यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी गोविंद नगर थाना, गोविंद नगर जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता सेलाकुई देहरादून बताया।