इकराम हत्याकांड का मुख्य आरोपित निपुल उर्फ छोटा गिरफ्तार
-तीन आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार
हरिद्वार, 6 अप्रैल (हि.स.)। इकराम हत्याकांड के मुख्य आरोपित और 25 हजार के इनामी बदमाश निपुल उर्फ छोटा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 1 मार्च को जनपद के थाना मंगलौर के ग्राम भगवानपुर चंदनपुर निवासी इकराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीकांड में दूसरे व्यक्ति ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में मृतक के जीजा ने पुलिस को तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमें में निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम ब्रहमपुर, कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार आदि बदमाशों पर गोली मारकर हत्या करने व घायल करने का आरोप लगाया गया था।
इस सिलसिले में पुलिस ने 3 मार्च को मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे आदि बरामद किए थे।
घटना का मुख्य आरोपित एवं कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा, जो कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है, मामले में लगातार फरार चल रहा था। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित के फरार चलने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने उस पर 25000 के ईनाम की घोषणा की गई थी।
उधर आरोपित की गिरफ्तारी न होने के कारण मृतक के परिजनों व लोगों में रोष था। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना के मुख्य आरोपित को आज धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————