चंडी पुल से नीचे गिरी कार, तीन घायल
हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। मंगलवार की दोपहर नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही एक कार चंडी चौकी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक एक कार संख्या यूके 07 ए जेड 6700 नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जैसे ही कार चंडी चौकी के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन लोग गोविंद सिंह चुफाल उम्र 55 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़, ललिता चुफाल उम्र 50 वर्ष पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त व निखिल चुफाल उम्र 24 वर्ष पुत्र गोविंद सिंह के गंभीर चोट आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची चंडीघाट चौकी पुलिस ने तीनों घायलों को कार से बाहर निकालकर तुरंत 108 की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।