सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला गिरफ्तार
-हिंदू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय लोगों ने थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान निवासी रियाज (32) वर्ष के खिलाफ विगत कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बहादराबाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित रियाज को शान्तरशाह, बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल बरामद कर उसे सील कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।