लुधियाना। जोगिंदर नगर, हैबोवाल कलां में विगत दिनों हुए गैंगस्टर सुक्खा बाडेवालिया के मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। मामले में नामजद आर्या मोहल्ला के रहने वाले बब्बू की वीडियो वायरल हुई है जिसमें वह खुद को मौके का गवाह बताने के साथ-साथ इस मामले की जांच किसी और पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग कर रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो हत्या से पहले इशू को फिरौती के लिए किडनैप कर छावनी मोहल्ला के पास एक बिजली घर में ले जाकर जो मारपीट की गई थी, उसमें बब्बू भी शामिल था। अगर पुलिस वह मामला भी दर्ज करती है तो इसे नामजद किया जा सकता है।
2 मिनट 54 सैकेंड की वीडियो में फरार बब्बू बोल रहा है कि पिछले सोमवार को हमारे वीरे सुक्खे बाडेवालिया का कत्ल हो गया था, जो इशू ने किया तथा वहां पर 4 लोग और बैठे थे,जिनमें से एक को मैं जानता हूं जिन्होंने आपस में चल रहे मनमुटाव को दूर करने के लिए बार-बार फोन कर सुक्खा बाडेवालिया को वहां बुलाया था। सुक्खा हर समय इन्हें सिर्फ एक ही बात बोलता था कि नशा बेचना बंद कर दो,क्योंकि उसका नाम बदनाम हो रहा है। पहले भी तुम लोगों के कारण मुझ पर काफी मामले दर्ज हुए हैं। हम उस दिन इशू के घर जरूर गए थे,लेकिन लड़ाई-झगड़ा करने नहीं गए थे,अगर झगड़ा करने जाते तो सुक्खा न मारा जाता। वीडियो में एस.एच.ओ. पर धक्केशाही करने के आरोप लगाए जा रहे हैं,क्योंकि उनके एक दोस्त की बहन मर गई थी, जिसमें एस.एच.ओ. अपने दोस्त की पैसे मांगने की वीडियो बनाकर देने की बात करता था, लेकिन मैने इंकार कर दिया था,10 सालों से कोई भी लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज नहीं है। पुलिस की तरफ से साजिश खेली जा रही है।
वीडियो में आगे बोल रहा है कि वह मौके का गवाह है,हम सुक्खे के साथ पहले भी प्यार करते थे और चाहे वह मर गया है,फिर भी उसके साथ प्यार करते हैं। भाभी भी कभी यह न सोचे कि उसका साथ छोड़ देंगे और जल्द से जल्द पेश होने का प्रयास करूंगा,वहीं एस.एच.ओ. पर उसका नुक्सान करने का आरोप लगा रहा है। वीडियो में कह रहा है कि खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर फरार हुआ था। सुक्खे की तरह उसे भी मार दिया जाना था,अगर ऐसा होता तो इन्होंने कहना था कि एक-दूसरे पर फायरिंग के दौरान दोनों मारे गए। पुलिस उस पर भी कार्रवाई करे। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेर करें और पुलिस इस बात की भी वीडियो निकलवाकर जांच करे कि डी.एम.सी. अस्पताल में इशू को लेकर कौन-कौन आया है।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर बिटन कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में उसकी तलाश है,जिसके पकड़े जाने के बाद और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस पर दबाव बनाने और जांच को मिसलीड करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। लेकिन कानून सभी के लिए एक समान है। अगर मुझ पर विश्वास नहीं है तो किसी आलाधिकारी के पास पेश हो जाए। मुझ पर लगाए के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस पर पहले भी लूटपाट और जुआ खिलाने के मामले दर्ज हैं।