पंजाब । सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अचानक बठिंडा जेल में तबीयत बिगड़ गई।
बताया जा रहा है कि देर रात उसे कड़ी सुरक्षा में फरीदकोट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार लॉरेंस को पिछले कुछ दिनों से बुखार चढ़ा हुआ है और बिगड़ने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। बता दें कि पिछले महीने ही लॉरेंस को दिल्ली से बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था।