इन दिनों श्रीनगर कश्मीर में G20 सम्मेलन आयोजित हो रहा हैं। हाल ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ फेम राम चरण ने G-20 समिट में हिस्सा लिया था।

वहीं, अब एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया हैं, जिसके फोटोज अब सामने आए हैं। G20 में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि अभिनेत्री हिना खान इस सम्मेलन में क्रीम सूट पहनकर पहुंती थी और इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

हिना खान ने G-20 समिट में लिया भाग

बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान श्रीनगर में ही पली बढ़ी हैं और इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर वो बेहद खुश हैं और खुद को गौरान्वित महसूस कर रही हैं। साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी लग रही थी।

बता दें कि हाल ही में ‘आरआरआर’ फेम राम चरण ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया था। इस दौरान राम चरण ने ‘आरआरआर’ के ऑस्कर पाने वाले गाने ‘नाटू नाटू’ पर स्टेप्स भी किए थें, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

 

राम चरण ने भी लिया था हिस्सा

वहीं, इस दौरान राम चरण ने कहा था कि- ‘कश्मीर वो जगह है जहां मैं 1986 से आ रहा हूं.. मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में बहुत शूटिंग की, फिर मैंने भी 2016 में यहां पर शूटिंग की थी। इस जगह में कुछ जादू है, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। इसलिए, कश्मीर का दौरा करना मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है।’

 

हिना खान वर्कफ्रंट

इसके साथ ही अगर हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने ओटीटी डेब्यू कर लिया है। वहीं, हिना खान को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। साथ ही एक्ट्रेस बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे कई सुपरहिट शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

साथ ही बता दें कि हिना बहुत जल्द अदीब रईस की अपकमिंग सीरीज ‘7 वन’ में राधिका श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में हिना एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी। वहीं, फैंस को इस सीरीज का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights