अभ्युदय योजना से निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने पास की यूपी पीसीएस प्री परीक्षा

लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस 2024 प्री का रिजल्‍ट घोषित किया था। इसमें 15 हजार 66 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं, जिसमें 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने अभ्युदय योजना से निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर यह सफलता पायी है।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को बताया कि अलीगंज स्थित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र से 33 छात्राएं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुई हैं। भागीदारी भवन स्थित कोचिंग से 140 से अधिक एवं हापुड़ स्थित राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग केंद्र से 66 छात्र छात्राएं यूपी पीसीएस—2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र, छात्राओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग एवं प्रदेश में आठ निःशुल्क कोचिंग का संचालन किया जाता है। इसमें वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस एवं विषय विशेषज्ञ अभ्यर्थियों का मार्ग दर्शन करते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के लिए भी तैयारी कराई जाती है।

बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस के आधार पर विशेष रूप से टेस्ट पेपर बनाए जाते हैं। जिसपर प्रत्येक सप्ताह में दो बार टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मूल्यांकन किया जाता है। प्रत्येक अभ्यर्थी की आवश्यकता एवं फीडबैक के आधार पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं तैयारी करवाई जाती है, जिससे अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज की प्रभारी अनामिका सिंह ने बताया कि कोचिंग केंद्र में टीचर्स का इंपैनलमेंट बच्चों के फीडबैक के आधार पर किया जाता है। अभ्यर्थियों को ग्रुप स्टडी, 24×7 लाइब्रेरी की सुविधा, कोचिंग केंद्र से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्तिगत काउंसलिंग एवं गाइडेंस, अध्ययन की नियमित दिनचर्या के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights