सेवा नगर बाजार में लगी आग, छह दुकानें जली
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दक्षिणी जिले के कोटला मुबारकपुर स्थित सेवा नगर बाजार में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की नाै गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में बाजार की 6 दुकानें आग की चपेट में आकर जल गई। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार बुधवार सुबह करीब 4 बजे दमकल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पहले दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने देखा कि बाजार की सभी छह दुकानें आग की लपटों में घिरी हुई हैं। बढ़ती आग को देखते हुए पांच और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह छह बजे आग पर काबू पाया।
वहीं बीती मंगलवार रात को दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी में एक प्राइवेट स्कूल में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पड़ोस के मकान के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हुए। इसके अलावा स्कूल के पास खड़ी एक कार भी जल गई। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने एक घंटे के भीतकर आग पर काबू पाया।
—————