आधी रात चिरगांव के मुख्य बाजार की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जला
-चिरगांव प्रभारी निरीक्षक व दमकल विभाग की टीमों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
झांसी, 19 मई (हि.स.)। चिरगांव थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित तीन दुकानों में रविवार/सोमवार रात आग लग गई। इस अग्निकांड की घटना से चिरगांव कस्बे के लोगों में भगदड़ मच गई। आग की लपटें देख लोग भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब साढ़े तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शैलेन्द्र की चिरगांव मुख्य बाजार में किसान मशीनरी के नाम से पाइप आदि की दुकान है। इसी के बगल में प्यारे लाल की तीन मंजिला परचून की दुकान है। इसी के साथ अखिलेश खाताल की ब्यूटीशियन की दुकान है। देर रात तीनों दुकानें बंद थीं कि अचानक प्यारेलाल की दुकान से भयंकर धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुआं आग की बड़ी-बड़ी लपटों में तब्दील हो गया। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास बनी शैलेन्द्र और अखिलेश की दुकानों को भी आगोश में ले लिया। आग देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल दुकानों में रखा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमों की करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक चिरगांव तुलसीराम पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर जीवटता दिखाते हुए वीडियो बना रहे लोगों को काम पर लगाया। बिजली कटवाकर एक जेनरेटर से सबमर्सिबल चलवाकर व करीब 30-40 बाल्टियां एकत्र कराकर आग बुझाने का करीब 1 घंटे तक प्रयास जारी रखा और आग पर काबू पाया जा सका।
—————