महाकुम्भ के सेक्टर 19 के एक शिविर में लगी आग, आग पर पाया गया काबू
महाकुम्भ नगर,15 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में लगे एक शिविर में अचानक आग लगने से अफरा—तफारी मच गई। सूचना पर अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी महाकुम्भ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मेला के सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लगने की सूचना मिली है। दमकल कर्मी कई गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहें है। स्थिति नियंत्रण में है, अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी यह अभी जानकारी नहीं मिल पायी है।
—————