मुरादाबाद के स्टालों पर पहुंचे अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों के खरीदार

निर्यात संवर्द्धन परिषद ने ग्रेटर नोएडा में लगा एक्सपो, महमानाें काे भा रहे मेटल्स हस्तशिल्प

मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लगी स्प्रिंग फेयर 2025 में तीसरे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में विदेशी ग्राहकों का आना जारी है। फेयर में आज मुरादाबाद के स्टालों पर अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों के खरीदार पहुंचे। उन्हाेंने विभिन्न मेटल्स के कांबिनेशन से निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों का अवलोकन करके बिजनेस इनक्वायरी की।

जिले के प्रसिद्ध निर्यातक व जेएमडी विवेक इंटरनेशनल के स्वामी विवेक अग्रवाल ने बताया कि फेयर में आज तीसरे दिन बायर्स की चहल कदमी सुबह से अच्छी है। फेयर में समिति की ओर से बहुत बेहतर व्यवस्था की गई है।‌ फेयर की शुरुआत होते ही विदेशी ग्राहकों का हस्तशिल्प निर्यातकों की तरफ से लगे स्टालों पर लगातार आना जारी है।

ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन डा. नीरज विनोद खन्ना, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक नजमुल इस्लाम, अध्यक्ष नवेद उर रहमान, महासचिव व ईपीसीएच सीओए अवधेश अग्रवाल, यस के नेशनल चेयरमैन विशाल अग्रवाल, फेयर रिसेप्शन कमेटी के वाइस चेयरमैन नदीम खान, निर्यातक नबील अहमद आदि निर्यातकों ने संयुक्त रूप से बताया कि अमेरिका, यूरोपीय देशों के साथ ही मध्यपूर्व देशों के खरीदार काफी संख्या में पहले दिन से फेयर में पहुंच रहे हैं। मार्ट परिसर में बने स्थायी शोरूमों से लेकर फेयर स्थल पर बने सभी हॉलों में विजिट करके विदेशी खरीदारों ने मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों के लगाए स्टालों पर हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और पसंद करके बिजनेस से जुड़ी पूछताछ भी की।

————-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights