पुलिस मुठभेड़ में वाहनाें से डीजल लूटने वाला एक आराेपित गिरफ्तार
कानपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के पश्चिमी जोन की अरौल थाना पुलिस ने मुठभेड़ में वाहनाें से डीजल पेट्राेल लूटने वाले गिराेह एक शातिर आराेपित काे गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आराेपित काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात अरौल पुलिस को सूचना मिली कि वाहनाें से डीजल पेट्रोल लूटने वाले अपराधी गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस बल ने वाहन चेकिंग लगाई। इस बीच एकमारुति स्विफ्ट कार सवाराें काे राेका गया ताे फायरिंग कर भागने लगे। बदमाशाें का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास काकूपुर निहाल गांव के पास कार सवाराें काे शिवराजपुर थाना पुलिस के साथ घेर लिया। इस पर बदमाश कार से निकलकर फायरिंग करते हुए खेताें की ओर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हाेकर गिर पड़ा। इस दाैरान उसके दो साथी मौके से भाग निकले।
एडीसीपी ने बताया कि घायल आराेपित की पहचान फर्रुखाबाद के माधोपुर निवासी मोनू उर्फ अजमेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्विफ्ट कार, दो तमंचे, 11 केन, पंप और जाली काटने की आरी बरामद की है। उसके फरार साथियाें काे पकड़ने के लिए पुलिस टीमाें काे लगाते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————