यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने एलविश यादव को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस मामले में शामिल गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड की सुनवाई कोर्ट में जारी है। दूसरी ओर पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा कमिश्नरेट के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी एल्विश यादव को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम इस मामले में एल्विश यादव से पूछताछ करेगी। वहीं सूरजपुर स्थित कोर्ट में इस मामले में गिरफ्तार पांचो आरोपियों की 14 दिन की रिमांड को लेकर सुनवाई चल रही है। रिमांड मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीम इनसे पूछताछ करेंगी।
वहीं इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-49 से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है। पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की ओर से शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एल्विश यादव की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी के आयोजन की बात सामने आई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि इन पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई की जाती थी या नहीं। वहीं दूसरी ओर नोएडा में रेव पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित कराने, पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप लगे हैं।