सहारनपुर/पुवांरका। सहकारी समिति के चुनाव से नामांकन वापसी लेने और जबरदस्ती बंधक बनाकर दबाव बनाने वाले 3 लोगों के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला थाना कोतवाली देहात का है जहाँ कर्म सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी बोंदकी ने सहकारी समिति के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसको लेकर तीन व्यक्तियों के द्वारा चुनाव से नाम वापसी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। कर्मसिंह ने चौकी में दी गई तहरीर में बताया कि योगेश निवासी गांव बोंदकी और संदीप व प्रदीप गांव लखनौती निवासी पर घर से उठाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर,मोबाइल फोन छीनकर कर,अपने साथ ले गये और दबाव बनाकर सहकारी समिति के नामांकन पत्र से नाम वापस करा दिया। जिसकी शिकायत पत्र को लेकर कर्मसिंह अपने अन्य साथियों के साथ थाना कोतवाली देहात की पुवांरका चौकी पहुंचा और तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पूरे प्रकरण में ग्रामीणों में रोष।