आठ जिला जजों को हाईकोर्ट न्यायाधीश बनाने की सिफारिश
प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जिला जज स्तर के आठ एचजेएस अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
इन आठ नए और तीन स्थानांतरित न्यायाधीशों (न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा, न्यायमूर्ति सीडी सिंह एवं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा) के कार्यभार ग्रहण करने से एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 89 हो जाएगी। 160 न्यायाधीशों वाले इस हाईकोर्ट में वर्तमान में चीफ जस्टिस के अलावा 78 जज ही कार्यरत हैं।
भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जिन न्यायिक अधिकारियों को पदोन्नत कर हाईकोर्ट जज बनाने की संस्तुति की है, उनमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार-दशम, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, हरवीर सिंह शामिल हैं।
—————