प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को पंजाब में एक प्रमुख ‘‘मादक पदार्थ तस्कर’’ को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सकतार सिंह उर्फ लाडी को तरनतारन जिले में उसके और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया।
धनशोधन का यह मामला पंजाब पुलिस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में सिंह की ‘‘संलिप्तता’’ थी। सूत्रों ने बताया कि सिंह का परिवार भी कथित तौर पर ‘‘अवैध’’ मादक पदार्थ बिक्री में शामिल है और उनके खिलाफ भी कई प्राथमिकी दर्ज हैं।