मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए ईडी ने आज बुलाया है। मगर संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को लालू ईडी दफ्तर में पेश नहीं होंगे।
बताते चलें कि ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो को 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा था। अब लालू के ईडी दफ्तर में पेश नहीं होने की खबर आ रही है और इसका कारण स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है।
बताते चलें कि इससे पहले उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी ईडी ने समन भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। मगर तेजस्वी भी ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हुए।
बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में अब उनके वकील ईडी के सामने उनका पक्ष रखेंगे। लैंड फॉर जॉब मामले की बात की जाए तो ये मामला साल 2004 से लेकर 2009 का है। आरोप है कि लालू जब रेल मंत्री थे, तो रेलवे में नियमों को ताक पर रखकर नौकरी दे दी गई। इसके बाद लालू ने बहुत सस्ते दामों में बेशकीमती जमीनें लिखवाई थीं, जो परिवार के सदस्यों के नाम थीं।