पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ECP) ने मंगलवार को अवमानना के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
ईसीपी ने समान अपराध के लिए पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary) के खिलाफ भी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
ईसीपी ने पिछले साल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान और पार्टी के पूर्व नेताओं चौधरी तथा असद उमर के खिलाफ ईसीपी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के खिलाफ कथित तौर पर ‘अमर्यादित’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अवमानना कार्यवाही शुरू की थी।
खान और चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आदेश ईसीपी के सदस्य निसार दुर्रानी (Nisar Durrani) की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ द्वारा पारित किया गया, जब दोनों पीटीआई नेता कई चेतावनियों के बावजूद मंगलवार को उसके सामने पेश नहीं हुए।
उमर को राहत दे दी गई जब उनके वकील ने ईसीपी को बताया कि उन्हें एक और मामले में पेश होना है और उन्होंने चिकित्सा वजहों का उल्लेख करते हुए हाजिर होने से छूट का अनुरोध किया।