सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा नकली घी बनाकर बेचने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार कब्जे से नकली घी व घी बनाने का सामान हुआ बरामद। मामला है वादी कुलदीप सिंह (खाद्य विभाग अधिकारी) द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण फैक्टरी मालिक मौसीन पुत्र मुकीम निवासी ग्राम नवाजपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर एव उनका साथी बिलाल पुत्र महमूद निवासी ग्राम पाडली ग्रान्ट थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुरके विरुद्ध मिलावटी घी बनाने व बेचने के सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर बीएनएस धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिए। आदेशों के क्रम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण मे तथा मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह कि पुलिस टीम द्वारा तत्परता से शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में दोनों वांछित अभियुक्तगण नोकर बिलाल पुत्र महमूद निवासी ग्राम पाडली ग्रान्ट थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को ग्राम पाडली ग्रान्ट से तथा व मालिक मौसीन पुत्र मुकीम निवासी ग्राम नवाजपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर को ग्राम नवाजपुर र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से नकली घी बनाने का सामान (09 किग्रा स्कीम्ड मिल्क पाउडर, 01 टीन (रिफाइन्ड सोयाबीन तेल), 05 किग्रा0 पाउडर (अपमिश्रक), 08 किग्रा0 नकली धी, 01शीशी एसेन्स (घी अपमिश्रक) आदि बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि नौकर मौसीन के अपने मलिक बिलाल की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिस में यह ढाल बनकर नकली घी बनाने में शामिल था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 भूपेश शर्मा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर।
2 का0 अंकित थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर
3.का0 सोनू कुमार थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर