जिलाधिकारी ने रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया

वाराणसी,02 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में बने रहे देश के पहले रोपवे अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का काम अन्तिम दौर में है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने काशी विद्यापीठ में रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया की परियोजना को ससमय पूर्ण कराए।

बताते चलें कि रोपवे चालू होने के बाद वाराणसी में अत्यधिक भीड़भाड़ और ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक कम करेगा। साथ ही यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का विकल्प भी मिलेगा। वाराणसी दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल होने जा रहा है जहां अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में रोपवे की व्यवस्था शुरू होगी।

जिलाधिकारी राेपवे परियाेजना का निरीक्षण करने के बाद रामनगर में निर्माणाधीन वृद्धा आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हाेंने 100 बेड की क्षमता वाले वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर कहा कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने खिड़की के फ्रेम के गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदाई संस्था को लोहे के फ्रेम लगाने का निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि वृद्धा आश्रम एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे एक जीवंत, पारिवारिक वातारण बना रहेगा।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights