चैयरमेन पद के लिए रविवार को होगा चुनाव , मनोज चौहान गुट का पलड़ा भारी
खतौली। साधन सहकारी समिति लिमिटेड गंगधाडी में संचालक के 9 पदों के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया में शनिवार 9 संचालको का निर्वाचन संपन्न हो गया। 6 डायरेक्टर के निर्विरोध निर्वाचन के बाद आज तीन पदों पर हुए चुनाव में गंगधाड़ी के वार्ड नंबर 2 से प्रमोद कुमार उर्फ नीटू पुत्र निरंजन का मुकाबला सीमा पत्नी पवन उर्फ पुन्नू से हुआ जिसमे प्रमोद ने 126 मत प्राप्त किये जवकि सीमा को केवल 9 मत ही मिल सके। इसके अलावा लिसोड़ा में राजेंदर सिंह ने 83 मत लेकर सतीश (60 मत ) को पराजित किया। शेखपुरा से अश्वनी ने 111 मत लेकर संतरपाल 69 को पराजित किया। इससे पहले गंगधाड़ी के वार्ड नंबर 1
से उम्मीदवार मनोज चौहान दाहोड से शिवकुमार , पुठ्ठा -लाडपुर से सुदेश ,बाहपुर से विनोद , याहियापुर से शर्मिश्ठा व शाहपुर से पिंकी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका का है।
संचालको के निर्वाचन के बाद अब रविवार को समिति के चेयरमेन का चुनाव किया जाना है जिसके लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गया है। समझा जा रहा है की इस बार भी पूर्व चैयरमेन मनोज चौहान का गुट मजबूत है और एक बार फिर मनोज चौहान समिति चैयरमेन के पद पर काबिज हो जायेंगे। साधन सहकारी समिति लिमिटेड गंगधाडी के चैयरमेन पद हेतु रविवार को प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी जिसमे संचालक चैयरमेन का चुनाव करेंगे।