धर्म पूछकर मारा हैं, हम धर्म बताकर मारेंगे : संस्कार कत्याल
हिन्दू युवा वाहिनी ने पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका
मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में रविवार को पैदल मार्च कर आतंकवाद का पुतला फूंका।
हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष संस्कार कत्याल ने बताया कि विगत 22 अप्रैल को कश्मीर में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमलें के विरोध में कार्यकर्ताओं ने रविवार काे बुध बाजार में स्थित एसएस के इंटर कालेज से इंपिरियल तिराहे तक पैदल मार्च निकालकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
संस्कार कत्याल ने कहा कि यदि मुरादाबाद में कोई पाकिस्तानी विचारधारा का व्यक्ति हैं तो वो समय रहते पाकिस्तान लौट जाए वरना उसका ऐसा इलाज करेंगे कि पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन भारत के सनातनियों से खौफ खाएंगे। आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा हैं हम धर्म बताकर मारेंगे।
इस अवसर अनिल कृष्ण महाराज, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू कालरा, पार्षद देशरत्न कत्याल, इंद्रजीत गुलाटी, दलजीत सिंह, संदीप परमार, दिव्य ठाकुर, वंश माथुर, नरेंद्र सिंह, नागेन्द्र कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
—————-