झुग्गी एवं निम्न आयवर्ग क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता : मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह
नई दिल्ली, 3 मई (हि.स.)। समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को कहा कि झुग्गी एवं निम्न आयवर्ग क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
इस क्रम में मंत्री ने आज बवाना स्थित शाहबाद डेयरी क्षेत्र में नाले के नवनिर्माण कार्य का शुभांरभ किया। इसका निर्माण दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। समाज कल्याण मंत्री ने नए नाले के निर्माण, पुराने नाले की सफाई और झुग्गी क्षेत्र के लिए समन्वय बनाकर एक पार्क के निर्माण के निर्देश दिए।
रविंद्र इंद्राज ने कहा की शाहबाद डेयरी क्षेत्र के ब्लॉक ई में नाले के निर्माण से जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और स्वच्छता की स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा। अधिकारियों ने कहा कि करीब 350 मीटर लंबी ड्रेन की इस परियोजना को छह महीने की तय अवधि में पूरा किया जाना है।
रविंद्र इंद्राज ने डीयूएसआइबी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान लेकर आएगा।
—————