मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तिहाड़ में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका कोर्ट में लगाई है। सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी बेंच में ट्रांसफर किये जाने की मांग उठाई है। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है।
अभी कुछ ही दिनों पहले सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था। अदालत ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा था कि सत्येंद्र जैन प्रभावशाली शख्स हैं और वो गवाहों तथा सबूत पर असर डाल सकते हैं। सत्येंद्र जैन को 30 मई, 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के अलावा उनकी पत्नी पूनम और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया था। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थी। आरोप है कि कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स को 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की ब्लैक मनी दी गई थी। इस मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन और उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों को भी कुर्क किया था।
बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपने दो नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के समर्थन में दिल्ली के 10 लाख लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखवाया है। पार्टी का कहना है कि यह उनके डोर टू डोर अभियान का हिस्सा है। आम आदमी पार्टी शुरू से ही सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों को फर्जी बताती रही है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम इस वक्त कथित शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।