धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत (7.29 करोड़ रुपए मूल्य की) अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क (ED attaches assets worth) करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sidodiya) की दो संपत्तियां, एक अन्य आरोपी राजेश जोशी (Rajesh Joshi) (चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) (Director of Chariot Productions Media Pvt Ltd) की जमीन/फ्लैट और गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) की जमीन/फ्लैट शामिल हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया की बैंक में जमा 11.49 लाख रुपए की राशि सहित, बिंड्रको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (Bindraco Sales Private Limited) (16.45 करोड़ रुपए की राशि) और अन्य सहित 44.29 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी शामिल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights